3 मार्च, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ सबसे तेज 10000 इंटनेशनल रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्मिथ दूसरी पारी में 39 रन बनाकर आउट हुए औऱ इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। टेस्ट, वनडे औऱ टी20 को मिलाकर 232 पारियों मे स्मिथ ने यह कीर्तिमान बनाया। वह सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचन वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।
स्मिथ 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिसने 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम था। हेडन में अपने 10000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 239 पारियां खेली थी।
STEVEN SMITH is now the quickest Australian to complete 10000 runs in International cricket. He needed 232 innings for the milestone.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 3, 2018
Matthew Hayden was the previous quickest among the Australians taking 239 innings. #SAvAUS