न्यूजीलैड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में बना अनोखा रिकॉर्ड, 112 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
3 मार्च, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में ये बात एक बार फिर सिद्ध हो गई है।
प्लंकेट शील्ड में दो गेंदबाजों ने एक ही दिन में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया। न्यूजीलैंड के हेगले ओवल मैदान पर वेलिंगटन फायरबर्ड और कैंटरबरी के बीच चल रहे मैच के दौरान गेंदबाज लोगान वान बीक ने हैट्रिक हासिल की।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं दूसरी तरफ प्लंकेट शील्ड के दूसरे मैच में ऑकलैंड एसेस के गेंदबाज मैट मैकइवान ने नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट दूसरी हैट्रिक पूरी की।
प्लंकेट शील्ड में ऐसा 112 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इसका आयोजन साल 1906-07 से किया जा रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi