IPL 2021: कीरोन पोलार्ड इतिहास रचने से 2 कदम दूर, सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी बना पाए हैं ये खास रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार (13 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा।
पोलार्ड अगर इस मैच में 2 छक्के मार लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 200…
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार (13 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा।
पोलार्ड अगर इस मैच में 2 छक्के मार लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। विस्फोटक ऑलराउंडर ने आईपीएल में खेले गए 165 मैचों की 148 पारियों में 198 छक्के जड़े हैं।
आईपीएल में फिलहाल पांच खिलाड़ी ही 200 या उससे ज्यादा थक्के मारने में कामयाब हुए हैं। जिसमें क्रिस गेल (349), एबी डी विलियर्स (237), एमएस धोनी (216), रोहित शर्मा (214) और विराट कोहली (201) जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं।