IPL 2025: KKR ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI में बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई को एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम छठे नंबर…
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई को एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम छठे नंबर पर है और चेन्नई की टीम नौंवे नंबर पर।
कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। वहीं चेन्नई की टीम में टूर्नामेंट से बाहर हो चुके रुतुराज गायकवाड़ की राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज को मौका मिला है। बता दें कि इस मुकाबले समेत चेन्नई के इस सीजन के बाकी मुकाबलों में एमएस धोनी टीम की कमान संभालेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी