GT vs KKR, IPL 2023: रहमानुल्लाह गुरबाज ने ठोके 81 रन, KKR ने GT को दिया 180 रनों का लक्ष्य
IPL 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
गुजरात टाइटंस ने ईडन गार्डन पर टॉस…
IPL 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
गुजरात टाइटंस ने ईडन गार्डन पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। गुरबाज के अलावा आंद्रे रसल ने आखिरी ओवरों में 18 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 180 रन बनाने होंगे।