वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, 20वें ओवर में SRH से जीत छीनकर बनाया IPL का अनोखा रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (4 मई) को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। कोलकाता के 171 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी।
कोलकाता के लिए 20वां…
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (4 मई) को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। कोलकाता के 171 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी।
कोलकाता के लिए 20वां ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती और हैदराबाद को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी।
वरुण ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों को 9 रन बनाने नहीं दिए। यह आईपीएल में किसी भी स्पिनर द्वारा 20वें ओवर में सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे कम रन है। चक्रवर्ती ने अपने कोटे के चार ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता की दसवें मैच में यह चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं नौ मैच में छठी हार के साथ हैदराबाद नौंवे नंबर पर है।
9 runs defended by Varun Chakravarthy tonight are the fewest a spinner has successfully defended in the 20th over of an IPL match. #KKRvsSRH #SRHvsKKR #IPL #IPL2023
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) May 4, 2023