केएल राहुल के पास भारत के लिए सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने का मौका, तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में खेली गई 140 पारियों में 4933 रन बनाए हैं। अगर वह चेन्नई के खिलाफ 67 रन और बना लेते हैं तो टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कहली के नाम…
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में खेली गई 140 पारियों में 4933 रन बनाए हैं। अगर वह चेन्नई के खिलाफ 67 रन और बना लेते हैं तो टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कहली के नाम है। कोहली ने अपने करियर की 167वीं पारी में 5000 रन पूरे किए थे। सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 132 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। शॉन मार्श 144 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
टीम के कप्तान राहुल शानदार फॉर्म मे चल रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 91 रनों की पारी खेली थी।