लंबे टाइम से ODI नहीं खेला है हमारा फोकस टी20 क्रिकेट पर था- केएल राहुल
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा, 'खिलाड़ियों का चोटिल होना एक समस्या है लेकिन इससे नए लोगों को अवसर भी मिलता है। जाहिर तौर पर दो बदलाव हुए हैं। रोहित और दीपक चोटिल हैं। ईशान और कुलदीप…
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा, 'खिलाड़ियों का चोटिल होना एक समस्या है लेकिन इससे नए लोगों को अवसर भी मिलता है। जाहिर तौर पर दो बदलाव हुए हैं। रोहित और दीपक चोटिल हैं। ईशान और कुलदीप उनको रिप्लेस कर रहे हैं। एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है।
अभी हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहतर होना और विभिन्न परिस्थितियों में रन बनाना महत्वपूर्ण है। लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है हमारा फोकस टी20 क्रिकेट पर था। हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। ऐसा कोई इंटरनेशनल मैच नहीं है जिसमें दबाव ना हो। यह नया विकेट है-अलग परिस्थितियां। हमारे लिए आकलन करना, बहादुर बनना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है।