क्रिस लिन के दम पर केकेआऱ ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए दिया 160 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराजइर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित…
हैदराबाद, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराजइर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया।
कोलकाता के लिए ओपनर क्रिस लिन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनका यह नौवां आईपीएल अर्धशतक है। उनके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने 30 और सुनील नरेन ने 25 रन बनाए।
हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।