कुलदीप यादव ने रच डाला इतिहास, तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार (15 जनवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुलदीप ने पांच ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तेंदुलकर को पछाड़कर कुलदीप 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 202 विकेट हो गए हैं। वहीं तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि भारत ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। नडे क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। भारत के 390 रनों के जवाब में 22 ओवर में 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi