सचिंत शर्मा (Sanchit Sharma) की बेहतरीन गेंदबाजी औऱ जेम्स विंस (Jamse Vince) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने रविवार (15 जनवरी) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशऩल लीग टी-20 (ILT20) के मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 6 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 114 रनों के जवाब में गल्फ जायंट्स ने 14.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जिसमें आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली, वहीं पॉल स्टर्लिंग ने 20 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तर नहीं पहुंच सके।
गल्फ जायंट्स के लिए संचित ने 9 रन देकर 3 विकेट और क्रिस जॉर्डन ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं डेविड विजे, लियाम डाउसन और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स की टीम को 19 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। लेकिन विंस ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक जड़ा। विंस ने 44 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 की पारी खेली।
नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने दो, वहीं रवि रामपॉल और अकील होसैन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।