लाहौर में जन्मे मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया वनडे World Record, क्रुणाल पांड्या को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए 21 साल के ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास ने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया।
मुहम्मद अब्बास ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें…
पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए 21 साल के ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास ने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया।
मुहम्मद अब्बास ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
अब्बास ने वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने क्रुणाल पांड्या और एलिक एथानजे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंदों में यह कारनामा किया था।
The moment 21-year-old Muhammad Abbas registered the fastest-ever fifty on ODI debut! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE and @SportNationNZ Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/6KtLNYbLIh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
बता दें कि अब्बास मूल रूप से पाकिस्तान से ही हैं, उनका जन्म 2003 में लाहौर में हुआ था।
Fastest fifties on Men's ODI debut (by balls):
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) March 29, 2025
24 balls - Muhammad Abbas vs PAK , 2025*
26 balls - Krunal Pandya vs ENG , 2021
26 balls - Alick Athanaze vs UAE , 2023
33 balls - Ishan Kishan vs SL , 2021#NZvsPAK
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हारकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान 44.1 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई।