Lanka Premier League 2023: गरजा बाबर का बल्ला, कोलंबो ने गाले को 7 विकेट से दी मात
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) के शतक की मदद से गाले टाइटंस को 7 विकेट से हराया। इस मैच में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) के शतक की मदद से गाले टाइटंस को 7 विकेट से हराया। इस मैच में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से 54(35) रन की अर्धशतकीय पारी टिम सीफर्ट ने खेली। कोलंबो की तरफ से एक-एक विकेट नसीम शाह, रमेश मेंडिस और लक्षण संदाकन को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने मैच को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 189 रन बनाकर मैच लिया। टीम की तरफ से 104(59) रन की शतकीय पारी बाबर आजम ने खेली। गाले की तरफ से 2 विकेट तबरेज़ शम्सी ने लिए।
गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शेवोन डेनियल, लसिथ क्रूसपुले, भानुका राजपक्षे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), अकिला धनंजय, कासुन राजिथा, मिनोद भानुका, तबरेज़ शम्सी, रिचर्ड नगारवा।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, पथुम निसांका, नुवानिदु फर्नांडो, मोहम्मद नवाज, लाहिरू उदारा, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, नसीम शाह, लक्षण संदाकन, मथीशा पथिराना।