T20 WC 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका,ये धाकड़ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 मैच से हो सकता है बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। ईएसपीएक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर कमजोरी महसूस कर रहे हैं…
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। ईएसपीएक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर कमजोरी महसूस कर रहे हैं औऱ पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिस कारण वह इंग्लैंड टीम के साथ ट्रेनिंग भी नहीं कर पाए। बता दें कि नामीबिया के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान लिविंगस्टोन को साइड इंजरी हुई थी।
इस मैच में बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए लिविंगस्टोन मैदान पर नहीं आए थे। हालांकि वह इस चोट से उभर चुके हैं।
लिविंगस्टोन अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह ऑलराउंडर विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
फिल सॉल्ट, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, विल जैक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले।