भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 6 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। फिलहाल दुनिया का कोई बल्लेबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 पूरे करने के लिए रोहित को 112 रन की जरुरत है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 475 मैच की 501 पारियों में 18888 रन बनाए थे। भारत के अभी तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है।
रोहित ने ग्रुप स्टेज में 3 पारियों में 68 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 52 रन रहा। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक बनाया था, फिर पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच में सस्ते में आउट हुए।