Big Bash League: किसकी कप्तानी में कौन सी टीम रही है BBL की विजेता, कुछ कप्तानों के नाम हैरान करने वाले; देखें पूरी लिस्ट
आज, 10 दिसंबर से बीबीएल के 10वें सीजन का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा। यह मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
आज एक नजर डालते है साल 2011 में शुरू हुए बीबीएल के पहले…
आज, 10 दिसंबर से बीबीएल के 10वें सीजन का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा। यह मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
आज एक नजर डालते है साल 2011 में शुरू हुए बीबीएल के पहले सीजन से अभी 2019 तक के 9वें सीजन तक सभी विजेता टीम और उनके कप्तान पर एक नजर।
पहला सीजन- सिडनी सिक्सर्स , कप्तान(स्टीव स्मिथ)
दूसरा सीजन- ब्रिसबेन हिट , कप्तान (क्रिस्टोफर हार्टली)
तीसरा सीजन - पर्थ स्कॉचर्स, कप्तान(साइमन कैटिच)
चौथा सीजन - पर्थ स्कॉचर्स, कप्तान(एडम वोजेस)
पांचवां सीजन - सिडनी थंडर, कप्तान (माइकल हसी)
छठा सीजन - पर्थ स्कॉर्चर्स, कप्तान( एडम वोजेस)
सातवां सीजन- एडिलेड स्ट्राइकर्स, कप्तान (ट्रेविस हेड)
आठवां सीजन - मेलबर्न रेनेगेड्स, कप्तान (एरॉन फिंच)
नौवां सीजन - सिडनी सिक्सर्स, कप्तान(मोइजेस हेनरिक्स)