
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर होगा। यह मैच गुलाबी गेंद से एक डे-नाइट मुकाबला होगा। पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
हालांकि अगर हम दोनों टीमों के बीच खेली गई इतिहास में सभी टेस्ट मैच सीरीज की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 98 टेस्ट मुकाबले खेले गए है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 42 तो वहीं भारत को महज 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 27 मुकाबलें ड्रा रहे है तथा एक टाई पर खत्म हुआ है।
Head To Head Between India and Australia In Tests.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 10, 2020
.
.#cricket #indiancricket #teamindia #cricketlove #cricketfever #cricketlover #AUSvIND #Test #daynighttest #boxingdaytest pic.twitter.com/0rrpES0eWV
Head To Head (India vs Australia Test Matches)
Total Matches - 98
Australia- 42
India - 28
Draw- 27
Tied - 1