LPL: अंतिम ओवरों में इरफान पठान की तेज तर्रार पारी की बदौलत कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टालियंस को 6 विकेट से हराया, देखें हाईलाइट

लंका प्रीमियर लीग के 16वें मैच में कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टालियंस को 6 विकेट से हरा दिया। यह मैच महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल थे।
Brief Score:
जाफना स्टालियंस - 150/10 (20)
कैंडी टस्कर्स - 151/4 (19.1)
देखें मैच की हाईलाइट