अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, लिटन दास को बनाया गया कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले में लिटन कुमार दास बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे। टीम में अनकैप्ड शहादत हुसैन और मुशफिक हसन को जगह मिली है। लिटन बांग्लादेश के 12वें टेस्ट कप्तान बने…
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले में लिटन कुमार दास बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे। टीम में अनकैप्ड शहादत हुसैन और मुशफिक हसन को जगह मिली है। लिटन बांग्लादेश के 12वें टेस्ट कप्तान बने हैं, चोट के कारण बाहर हुए शाकिब अल हसन की जगह उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है।
साल 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शहादात हुसैन ने 20 फर्स्ट क्लास मैच में 1265 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मुशफिक ने 13 फर्स्ट क्लास मैच में 19 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम
लिटन कुमार दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन दीपू, मुशफिक हसना।