भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी,ये बड़ा खिलाड़ी हुआ फिट
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मंगलवार (9 जुलाई) को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए राहत की खबर आई है। इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरी तरह फिट हो गए हैं।
रविवार को…
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मंगलवार (9 जुलाई) को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए राहत की खबर आई है। इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरी तरह फिट हो गए हैं।
रविवार को फर्ग्यूसन ने नेट्स में जमकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। जिसकी तस्वीरें आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
फर्ग्यूसन ने इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहते हुए उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।