LPL 2023: दांबुला की जीत में चमके कप्तान धनंजय डी सिल्वा, कैंडी को 20 रन से दी मात
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मैच में दांबुला औरा ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा की शानदार गेंदबाजी की मदद से बी-लव कैंडी को 20 रन से हरा दिया। दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मैच में दांबुला औरा ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा की शानदार गेंदबाजी की मदद से बी-लव कैंडी को 20 रन से हरा दिया। दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41(27) रन सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने बनाये। बी-लव कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नुवान प्रदीप ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी की टीम 19.4 ओवरों में 142 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 50(46) रन दिनेश चांदीमल ने बनाये। दांबुला की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने लिए।
बी-लव कैंडी की प्लेइंग XI: मोहम्मद हारिस, फखर जमान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, एशेन बंडारा, आसिफ अली, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चतुरंगा डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मुजीब उर रहमान, नुवान प्रदीप।
दांबुला औरा की प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), बेन मैकडरमॉट, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), एलेक्स रॉस, दुशान हेमंथा, लक्षण एदिरीसिंघे, सचिथा जयतिलके, हेडन केर, प्रमोद मदुशन, शाहनवाज दहानी।