मुश्ताक अली ट्रॉफी : महाराष्ट्र ने झारखंड को 14 रनों से हराया
इंदौर, 11 मार्च - महाराष्ट्र ने अपने हरनफनमौला खेल के दम पर सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में ग्रुप-ए के मैच में झारखंड को 14 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर…
इंदौर, 11 मार्च - महाराष्ट्र ने अपने हरनफनमौला खेल के दम पर सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में ग्रुप-ए के मैच में झारखंड को 14 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में झारखंड पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
विकास सिंह (नाबाद 46) ने टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उनके अलावा विराट सिंह ने 24, सौरभ तिवारी ने 14, उत्कर्ष सिंह ने 13 रनों का योगदान दिया।
महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बच्चाव ने तीन और समद फलाह ने दो विकेट हासिल किए। नौशाद शेख, दिव्यांग हिमगानेकर और कप्तान राहुल त्रिपाठी ने एक-एक सफलता हासिल की।
इससे पहले महाराष्ट्र ने अंकित बवाने की 46 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 64 रनों की पारी और विजय जोल के 43 गेंदों पर 50 रनों की पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
आईएएनएस