Vijay Hazare Trophy: दो खिलाड़ियों के शतक की मदद से महाराष्ट्र को मिली जीत, पुडुचेरी को 137 रनों से हराया
यश नाहर (119), अंकित बाव्ने (110) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 59) की शानदार पारियों से महाराष्ट्र ने केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को सोमवार को 137 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यश के…
यश नाहर (119), अंकित बाव्ने (110) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 59) की शानदार पारियों से महाराष्ट्र ने केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को सोमवार को 137 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यश के 120 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 119, बाव्ने के 115 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 110 और त्रिपाठी के 30 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 333 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की पूरी टीम 43.2 ओवर में 196 रन ही बना सकी। पुडुचेरी की तरफ से सागर त्रिवेदी ने सर्वाधिक नाबाद 79, शेल्डन जैकसन ने 45 और असीथ राजीव ने 30 रन बनाए। महाराष्ट्री की ओर से राजवर्धन हांगरगेकर ने चार विकेट, सत्यजीत बचाव ने दो, केदार जाधव ने दो और प्रदीप दाधे ने एक विकेट लिया।
पुडुचेरी की ओर से एस अशवथ ने दो और सागर उदेशी ने दो विकेट लिया।