Vijay Hazare Trophy: उत्तराखंड ने सिक्किम को 145 रनों के बड़े अंतर से हराया, इन दो खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार साझेदारी
कमल सिंह (119) और जय गोकुल बिश्ता (54) की शानदार पारियों से उत्तराखंड ने श्री शिवासुब्रहमनिया नदार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड में खेले गए प्लेट ग्रुप मुकाबले में सोमवार को सिक्किम को 145 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने कमल के…
कमल सिंह (119) और जय गोकुल बिश्ता (54) की शानदार पारियों से उत्तराखंड ने श्री शिवासुब्रहमनिया नदार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड में खेले गए प्लेट ग्रुप मुकाबले में सोमवार को सिक्किम को 145 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने कमल के 121 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 119 रन तथा बिश्ता के 67 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन की पारी के बौदलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन बनाए।
सिक्किम की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी। सिक्किम की तरफ से नीलेश लामिचाने ने 58 और आशीष थापा ने 38 रन बनाए जबकि पलजोर तमांग 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
उत्तराखंड की तरफ से इकबाल अब्दुल्ला ने दो विकेट, मयंक मिश्रा ने दो विकेट, आकाश मधवाल ने एक और दिकांशू नेगी ने एक विकेट लिया। सिक्किम की ओर से वरुण सूद ने तीन, पलजोर ने दो और एमडी सापतुला ने एक विकेट लिया।