9वें नंबर पर उतरे मार्क वुड ने बल्ले से मचाई तबाही, 133.33 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

मार्क वुड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में 133.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 36 रनों की पारी खेली। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने शुरु में थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 36 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले।
मार्क वुड ने जाहिद महमूद को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में लगातार 3 चौके जड़े वहीं इसके अलावा अबरार अहमद के खिलाफ भी मार्क वुड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी। बता दें कि इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इंग्लैंड के 281 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।