
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी में 409 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर तेजनारायण (47) औऱ एंडरसन फिलिप (1) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के शानदार शतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 511 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। हेड ने 219 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली। वहीं लाबुशेन ने 305 गेंदों में 14 चौकों की बदौलत 163 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 297 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अब तक माइकल नेसर ने दो, वहीं नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।