2nd Test: बाबर आजम ने जड़ा धमाकेदार पचास, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की दमदार शुरूआत

कप्तान बाबर आजम के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी पहली पारी में 174 रन पीछे है। बाबर 78 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा साउद शकील ने 32 रन पर नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अबरार अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 281 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 63 रन और ओली पोप ने 60 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अबरार ने सात विकेट और जाहिद महमूद ने तीन विकेट हासिल किए।