नाथन लियोन ने 1 विकेट लेकर ही रच डाला इतिहास, तोड़ा महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन ने पहली पारी में जर्मेन ब्लैकवुड को अपना पहला शिकार बनाया। इसके साथ ही वह एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट…
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन ने पहली पारी में जर्मेन ब्लैकवुड को अपना पहला शिकार बनाया। इसके साथ ही वह एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
लियोन का यह एडिलेड के मैदान पर 57वां टेस्ट विकेट था। उन्होंने इस मामले में महान स्पिनर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एडिलेड ओवल में 56 विकेट लिए थे। 46 विकेट के साथ ग्लेन मैक्रगा तीसरे और 45 विकेट के साथ डेनिस लिली चौथे नंबर पर हैं।
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भी लियोन ने शानदार गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और डेल स्टेन को पीछे छोड़ा था।
Most Test wickets at Adelaide Oval:
57 - Nathan Lyon
56 - Shane Warne
46 - Glenn McGrath
45 - Dennis Lillee#AUSvWI— Nic Savage (@nic_savage1) December 9, 2022