VIDEO: केविन पीटरसन बनने चले थे जेम्स एंडरसन, उड़ गया स्टंप

Pak vs Eng: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए नंबर 11 पर बैटिंग करने आए जेम्स एंडरसन ने जाहिद महमूद की गेंद पर केविन पीटरसन की तरह शॉट लगाने की कोशिश की।
Zahid wraps up the innings #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/bzNv8fnXNo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2022
पाकिस्तान के गेंदबाज ज़ाहिद ने सीधे स्टंप्स पर गेंद रखी जिसे खेलने में एंडरसन चूक गए और गेंद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो अबरार अहमद ने 114 रन देकर 7 विकेट लिए।