इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों से रौंदा,इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में मचाया धमाल
इंडिया ए ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों से हरा दिया। चौथे और आखिरी दिन बांग्लादेश ए की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन…
इंडिया ए ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों से हरा दिया। चौथे और आखिरी दिन बांग्लादेश ए की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन सौऱभ कुमार की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ए 187 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।
इंडिया ए ने 9 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने सबसे ज्यादा 157 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (52), श्रीकर भरत(77), जयंत यादव (83), सौरभ कुमार (55) और नवदीप सैनी (नाबाद 50) ने शानदार अर्धशतक जड़े थे।
भारत ने पहली पारी में 310 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी।
बांग्लादेश ए की टीम पहली पारी में 252 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें मुकेश कुमार ने छह विकेट, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए थे।