2nd Test: अबरार अहमद के फिरकी के आगे ढेर हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज, 281 पर टीम ऑलआउट
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 38 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 38 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद बेन डकेट (63 रन) और ओली पोप (60 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़कर दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और 63 रन के अंदर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
लंच के बाद 101 रन के अंदर इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट भी गिर गए।
पाकिस्तान के लिए डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किए। इसके अलावा जाहिद महमूद ने भी तीन विकेट लिए।