World Cup 2023: स्टोइनिस हुए विवादित तरीके से कैच आउट, थर्ड अंपायर के फैसले पर जाहिर की अपनी नाराजगी, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में थर्ड अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को गलत आउट दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है। फैंस थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे है। वहीं स्टोइनिस भी आउट होने के बाद काफी नाराज दिखाई दिए।
…
वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में थर्ड अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को गलत आउट दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है। फैंस थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे है। वहीं स्टोइनिस भी आउट होने के बाद काफी नाराज दिखाई दिए।
पारी का 18वां ओवर लेकर आये कागिसो रबाडा ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोइनिस ने इससे पुश करने की कोशिश की। गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में चली गयी डी कॉक ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया इसके बाद उन्होंने DRS लिया। DRS में पता चला कि स्टोइनिस का बॉटम हैंड बल्ले से हट गया था।
Stoinis Dismissal Aussies lose their 6th wicket against South Africa Shocked Third Umpire saying he gave out because lower hand in contact with upper hand.. what a robbery!!! #AUSvsSA #WorldCup2023 pic.twitter.com/fMLNCGgRyJ
— Harshvardhan Agarwal (@itsHVA) October 12, 2023
हालांकि ऐसा लग रहा था कि बॉटम हैंड ऊपर वाले हैंड की छोटी उंगली से टच था और इस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि गेंद जब स्टोइनिस के बॉटम हैंड से टकराई तो बल्ला उनके टॉप हैंड में था। नियम के अनुसार ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है। स्टोइनिस ने 5(4) रन का योगदान दिया।