माइक हेसन बने इस IPL टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन,कैटिच को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी
23 अगस्त,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।
आरसीबी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक आधिकारिक बयान जारी…
23 अगस्त,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।
आरसीबी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इसके अलवा आरसीबी ने पूर्व कोच और मेंटर गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को बाहर का रास्ता दिखा गया है। यह दोनों पिछले दो सीजन से टीम के साथ थे।
बता दें कि हेसन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच थे और हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया का हेड कोच बनने में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं साइमैन कैचिट दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं।