23 अगस्त,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना लिया है।
बारिश के कारण खेल रूकने तक ट्रेंट बोल्ट ने 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बोल्ट ने खतरनाक एंजेलो मैथ्यूज औऱ कुशल परेरा को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए।
इसके साथ ही बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली (431 विकेट) और डेनियल विटोरी (361 विकेट) जैसे दिग्गज गेंदबाज ही न्यूजीलैंड के लिए ये कारनामा कर पाए हैं। बोल्ट के अब तक 251 विकेट हो सकते हैं।
Trent Boult is the third New Zealand bowler to cross 250 Test wickets.
— ICC (@ICC) August 23, 2019
Can Tim Southee achieve the feat in this Test?
FOLLOW #SLvNZ LIVE https://t.co/vHUIvr9xfw pic.twitter.com/xBhMJh7wSl