मिचेल मार्श को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श गुरुवार (1 दिसंबर) को हुई बाएं टखने की सर्जरी के चलते बिग बैश लीग 2022-23 से बाहर हो गए हैं। मार्श लंबे समय से अपने इस टखने की चोट से परेशान चल रहे थे।
बता दें कि बिग बैश लीग में मार्श पर्थ स्कॉर्चर्स की…
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श गुरुवार (1 दिसंबर) को हुई बाएं टखने की सर्जरी के चलते बिग बैश लीग 2022-23 से बाहर हो गए हैं। मार्श लंबे समय से अपने इस टखने की चोट से परेशान चल रहे थे।
बता दें कि बिग बैश लीग में मार्श पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम का हिस्सा हैं। उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी पहले ही कंधे की चोट के काऱण बाहर हो चुके हैं।
इस सर्जरी के कारण मार्श लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक मार्श के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद की जा रही है।
JUST IN: Mitchell Marsh will miss the upcoming Big Bash League after undergoing surgery on his ankle this week.
He is expected to unavailable for around three months.#BBL12— Nic Savage (@nic_savage1) December 2, 2022