AUS vs IND : खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोटिल होकर गए मैदान से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हारने की कगार पर पहुंच चुकी है, लेकिन उससे भी बड़ा झटका टीम इंडिया को तब लगा जब मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के दौरान जॉश हेजलवुड की गेंद पर चोटिल हो गए और भारत की पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 36…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हारने की कगार पर पहुंच चुकी है, लेकिन उससे भी बड़ा झटका टीम इंडिया को तब लगा जब मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के दौरान जॉश हेजलवुड की गेंद पर चोटिल हो गए और भारत की पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 36 रनों पर खत्म करना पड़ा।
इस डे-नाईट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
कोई भी बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हैं या नहीं। पर इतना तो तय है कि भारत का इस स्थिति से मैच जीतना बहुत मुश्किल है और कोई चमत्कार ही उन्हें मैच जितवा सकता है।