भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करीब एक साल के अंतर के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मध्य प्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से इंदौर में होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए उन्हें बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद यह उनका पहला मुकाबला होगा।
इस साल मार्च में शमी के सीधे पैर के टखने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद करीब छह महीने तक वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रकिया से गुजरे। बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, शमी ने 7 मैच में 24 विकेट अपने खाते में डाले थे।
अगर शमी इस रणजी मुकाबले में अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं तो उनकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ सकती है। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाजी में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा शामिल हैं। वहीं मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद रिजर्व के तौर पर हैं।
बता दें कि शमी की नजरें सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने पर थी और दलीप ट्रॉफी के लिए भी उनके नाम पर विचार किया गया था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि शमी के बाएं घुटने में सूजन है, जिसके चलते उनकी वापसी में देरी हुई।