इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट लेकिन वर्ल्ड कप में बना गए ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
30 जून। इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेजबान इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया।
टीम के…
30 जून। इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेजबान इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया।
टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111, बेन स्टोक्स ने 79, जेसन रॉय ने 66 और जोए रूट ने 44 रनों का योगदान दिया। बेयरस्टो ने 109 गेंदों की शतकीय पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। भले ही बुमराह ने 5 विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 69 रन लुटाए।
Mohammed Shami's 5/69 today:
- Most runs conceded by an Indian for an ODI 5-wicket haul.
(Prev: 5/61 by Irfan Pathan against Sri Lanka in 2012)
- 2nd most runs conceded for a 5-wicket haul in CWC.
(Most: 5/71 by Steve Finn against Australia in 2015)#CWC19 #ENGvIND— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 30, 2019