IND vs ENG: मोहम्मद सिराज इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास गुरुवार (31 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
सिराज अगर इस मैच मे 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल…
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास गुरुवार (31 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
सिराज अगर इस मैच मे 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 25वें खिलाड़ी बन जाएंगे। सिराज ने अभी तक खेले गए 100 इंटरनेशनल मैच में 29.09 की औसत से 199 विकेट लिए हैं। सिराज के पास भारत के लिए इंटरनेशनल विकेट की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या को भी पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम क्रमश: 201 और 202 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में सिराज ने चार मैच में 14 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। वह इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीरीज में भारत के लिए अभी तक सभी चार मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 139 ओवर डाले हैं।