IND vs ENG: क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने का मौका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के पास गुरुवार (31 जुलाई) से भारत के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
वोक्स अगर इस मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के पास गुरुवार (31 जुलाई) से भारत के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
वोक्स अगर इस मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 400 विकेट पूरे हो जाएंगे और इस आंकड़े तक पहुंचे वाले वह इंग्लैंड के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। वोक्स ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 216 मैचकी 268 पारियों में 395 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए फिलहाल जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, इयान बॉथम, डेरेन गफ, आदिल रशीद, ग्रीम स्वान और बॉब विलिज ही ऐसा कर पाए हैं।
वोक्स मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज है, जो अभी तक सीरीज के सभी चार टेस्ट मैच में खेले हैं और पांचवें और आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी है। उन्होंने अभी तक चार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि वोक्स ने सीरीज में सबसे ज्यादा 167 ओवर गेंदबाजी की है।