पहला अर्धशतक जड़ने के साथ ही इशांत शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड,जो कोई भारतीय नहीं तोड़ना चाहेगा
1 सितंबर,नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशांत शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इशांत ने 80 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन की…
1 सितंबर,नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशांत शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इशांत ने 80 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।
अपने करियर के पहले अर्धशतक के साथ इशांत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इशांत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियां खेलकर पहला अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी 126 पारियों में ये कारनामा किया है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की 131वां पारी में पहला अर्धशतक जड़ा था।
Most innings to maiden Test 50
131 James Anderson
126 Ishant Sharma
115 Glenn McGrath
85 M Muralitharan
77 Jason Gillespie
71 Bishan Bedi#WIvIND— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 31, 2019