IND vs WI: जेसन होल्डर ने रचा इतिहास,तोड़ा महान गैरी सोबर्स का अनोखा रिकॉर्ड
1 सितंबर,जमैका। सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हनुमा विहारी (111) के शतक के साथ-साथ विराट कोहली (76), इशांत शर्मा (57) और मयंक अग्रवाल (55) ने अर्धशतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल…
1 सितंबर,जमैका। सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हनुमा विहारी (111) के शतक के साथ-साथ विराट कोहली (76), इशांत शर्मा (57) और मयंक अग्रवाल (55) ने अर्धशतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे कप्तान जेसन होल्डर,जिन्होंने 77 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 39 मैचों में ये कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। सोबर्स ने 48 टेस्ट मैचों में 1000 रन और 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Tests to 1000 runs & 100 wkts for WI
39 J HOLDER
48 G Sobers
49 M Marshall
69 C Ambrose
90 C Hooper#WIvIND— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 31, 2019