IND vs WI,2nd Test: जसप्रीत बुमराह के कहर से वेस्टइंडीज 117 रन पर ढेर, टीम इंडिया की लीड पहुंची 300 के पार
1 सितंबर,नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह (27/6) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मेजबान वेस्टइंडीज सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया को पहली पारी में 299 रनों की विशाल लीड ली।
हालांकि कप्तानी विराट…
1 सितंबर,नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह (27/6) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मेजबान वेस्टइंडीज सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया को पहली पारी में 299 रनों की विशाल लीड ली।
हालांकि कप्तानी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन ना देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं, जिससे लीड बढ़कर 315 हो गई है। भारत को एकमात्र झटका मयंक अग्रवाल 4) के रूप में लगा। केएल राहुल औऱ चेतेश्वर पुजारा नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और इशांत शर्मा-रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें हनुमा विहारा (111) ने शानदार शतक जड़ा और विराट कोहली,मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा के बल्ले से अर्धशतक निकला।