1 अप्रैल। किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। स्कोरकार्ड
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर संदीप लामिछाने ने टी-20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड इस साल अपने नाम कर लिया है। साल 2019 में संदीप लामिछाने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।
संदीप लामिछाने ने अबतक साल 2019 में कुल 27 विकेट चटका चुके हैं। संदीप लामिछाने के बाद दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं। साल 2019 में शाहिद अफरीदी के नाम 26 विकेट दर्ज हैं।
राशिद खान इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। राशिद खान ने अबतक साल 2019 में कुल 25 विकेट चटकाए हैं। वहीं शाकिल अल हसन के नाम साल 2019 में अबतक 24 विकेट दर्ज हुए हैं। संदीप लामिछाने ने अपनी गेंदबाजी से नेपाल जैसे देश को वर्ल्ड क्रिकेट में पहचान दिला दी है।
Most wickets in T20s as a spinner in 2019:
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 1, 2019
27 - #SandeepLamichhane
26 - Shahid Afridi
25 - Rashid Khan
24 - Shakib Al Hasan#IPL12 @IamSandeep25 pic.twitter.com/LR0zE90jqr