धोनी का कमाल, विकेटकीपर के तौर पर गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
6 जुलाई। लीड्स में खेले गए मैच में धोनी ने जैसे ही कुसल मेंडिस को रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप किया वैसे ही वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
धोनी वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं।…
6 जुलाई। लीड्स में खेले गए मैच में धोनी ने जैसे ही कुसल मेंडिस को रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप किया वैसे ही वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
धोनी वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के नाम अब वर्ल्ड कप में 8 स्टंप दर्ज हो गए हैं। धोनी से ज्यादा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्टंप करने का कमाल कुमार संगकारा ने किया है।
कुमार संगकारा ने 13 स्टंप वर्ल्ड कप में किए हैं। आपको बता दें कि धोनी ने गिलक्रिस्ट और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोइन खान के रिक़ॉर्ड को तोड़ दिया है।
गिलक्रिस्ट और मोइन खान ने वर्ल्ड कप में 7 स्टंप आउट करने में सफल रहे थे। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने भी वर्ल्ड कप में 7 स्टंप आउट किए हैं।