CSK की हार के बाद घर वापस लौटे धोनी,अपने शहर को सड़कों पर बाइक चलाते आए नजर,देखें Video
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शनिवार (18 मई) को आखिरी लीग मैच में हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। चेन्नई का प्लेऑफ का सपना टूटा और आरबीसी क्वालीफाई कर गई।
इस मैच के अगले दिन ही धोनी अपने परिवार के साथ वापस…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शनिवार (18 मई) को आखिरी लीग मैच में हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। चेन्नई का प्लेऑफ का सपना टूटा और आरबीसी क्वालीफाई कर गई।
इस मैच के अगले दिन ही धोनी अपने परिवार के साथ वापस अपने शहर रांची लौट गए। सोमवार (20) मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह रांची में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को दहलीज पार नहीं करा पाए।
धोनी ने इस सीजन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 11 पारियों में 53.67 की औसत से 161 रन बनाए। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा।
Thals MS Dhoni in the bike at Ranchi.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 20, 2024
- Video of the Day. pic.twitter.com/8BCHQ774ak