शाकिब अल हसन इतिहास रचने की दहलीज पर,दुनिया में 1 गेंदबाज बना पाया है ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास मंगलवार (21 मई) को अमेरिका के खिलाफ ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शाकिब अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में…
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास मंगलवार (21 मई) को अमेरिका के खिलाफ ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शाकिब अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 119 मैच की 117 पारियों में 145 विकेट लिए हैं।इस फॉर्मेट में सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी की इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। साउदी ने अभी तक 123 मैच की 120 पारियों में 157 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि शाकिब ने हाल ही जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से आखिरी दो मुकाबलों से बांग्लादेश टीम में वापसी की थी। उन्होंने आखिरी दो टी-20 में 4 विकेट लिए थे। इससे पहले वह जुलाई 2023 में खेले थे।