एमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास,तोड़गे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
13 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत…
13 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।
इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी का यह भारत के लिए 341वां वनडे मैच होगा। इस मामले में वह महान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ेगे,जिन्होंने भारत के लिए 340 वनडे मैच खेले हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं।