जसप्रीत बुमराह को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, IPL 2025 की शुरूआत से पहले फिटनेस पर दी अपडेट
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि आईपीएल 2025 के शुरूआती मुकाबले में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। बुमराह की वापसी कब तक होगी, इसे लेकर भी जयवर्धने कोई तय समय नहीं बता पाए हैं।
बुधवार (19…
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि आईपीएल 2025 के शुरूआती मुकाबले में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। बुमराह की वापसी कब तक होगी, इसे लेकर भी जयवर्धने कोई तय समय नहीं बता पाए हैं।
बुधवार (19 मार्च) को हुई मुंबई इंडियंस की प्रैस क्रॉफ्रेंस के दौरान जयवर्धने ने कहा, “ जसप्रीत बुमराह इस समय एनसीए में हैं औऱ, हमें उनके प्रतिक्रिया का इंतजार है। इस समय वह ठीक जा रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिन्होंने हमारे लिए पिछले कई सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उनका ना होना टीम के लिए बड़ी चुनौती रहेगा, वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं।”
बता दें कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं औऱ चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इसके अलावा यह भी घोषणा की गई कि इस सीजन के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के चलते इस सीजन के पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।