IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 192 रनों का टारगेट, पोलार्ड-पाड्या ने खेली तूफानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और फिर केरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 192 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।…
कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और फिर केरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 192 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 191 रन बनाए।
इसमें कप्तान रोहित के 70 रन शामिल हैं। रोहित ने अपनी 45 गेंदों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने नाबाद 30 (11 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) , कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 47 (20 गेंदें, तीन चौके , 4 छक्के) और ईशान किशन ने 28 रनों की पारी खेली।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक सफलता हासिल की।